News
Rajyoga Shivir
संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”
जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा

News
ब्रह्माकुमारीज द्वारा देगलूर तालुका में ग्राम स्तर पर व्यसन मुक्ति जन जागृति अभियान का शुभारंभ

देगलूर:- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के मेडिकल विंग तथा ब्रम्हाकुमारी के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा आज 3 मई 2019 से देगलूर तालुका में ग्राम स्तर पर “मेरा गांव व्यसन मुक्त गांव” जन जागृति अभियान का शुभारंभ किया गया l
इस अभियान के उद्घाटन अवसर पर राजयोगिनी बीके सुमंगला दीदी (संगारेड्डी), राजयोगिनी बीके सुनंदा बहनजी (बीदर), बीके मेनका, बीके विद्या, स्थानीय विधायक सुभाषरावजी साबने, शिक्षण सभापति माधवराम मिसाले, API चिखलीकर, नगरसेवक गंदपवार, नगरसेवक शैलेश उललेवार, बालाजी कांबले सोशल वर्कर नांदेड़ …. आदि गणमान्य हस्तियों द्वारा व्यसन मुक्ति रैली को शिव ध्वज दिखला कर रवाना कर दिया गया l
देगलूर सेवा केंद्र प्रभारी बीके मेनका तथा बीके विद्या के नेतृत्व में देगलूर, मुखेड तथा बिलोली तालुका के करीब 150 शिक्षा संस्थानों में व्यसन मुक्ति अभियान चलाया गया था इस अभियान के सफल संचालन तथा अच्छे परिणामों का अवलोकन कर समाज कल्याण विभाग की तरफ से महाराष्ट्र सरकार ने ब्रह्माकुमारीज देगलूर को “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व्यसनमुक्ती सेवा पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है।
ग्रामीण स्तर पर आयोजित इस अभियान में लोगों को व्यसन से दूर रखने के लिए तथा व्यसन के दुष्परिणामों की जानकारी देने के लिए विशेष पथनाट्य, पदयात्रा, व्यसनमुक्ती चित्र प्रदर्शनी तथा विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा मार्गदर्शन तथा इच्छुक व्यक्ति को इलाज भी मुहैया कराया जाएगा l
News
ब्रह्माकुमारीज देगलूर सेवाकेंद्र को महाराष्ट्र सरकार ने ‘ महात्मा गांधी व्यसनमुक्ति सेवा ‘ पुरस्कार से किया सम्मानित

News
4th INTERNATIONAL YOGA DAY CELEBRATIONS BY BRAHMA KUMARIS AT POLICE STATION DEGLOOR

तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने का सरल साधन है सहज राजयोग – बी. के. मेनका
ब्रह्मा कुमारीज देगलूर , २१ जून २०१८ :-
चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज द्वारा पुलिस स्टेशन देगलूर में पुलिस कर्मचारियों के लिए योग सत्र का आयोजन किया गया ! बी. के. मेनका ने अपने सम्बोधन में बताया सहज राजयोग है तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने का सरल साधन !
२१ जून २०१५ से भारत ही नहीं समूचे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है ! बीमारियों की चपेट से बचने के लिए हर कोई योगसे जुड़ना चाहता है ! माना जाता है जिस देश में समाज का हर वर्ग स्वस्थ हो , वह देश समॄद्ध और खुश हाल है ! इसी के चलते सारे विश्व में योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है!
पुलिस कर्मियों के लिए आयोजित सत्र में ब्रह्माकुमारीज स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. मेनका ने योग को तंदुरुस्ती का सरल माध्यम बताते हुए कहा , योग माना जोड़ना , मिलाना , इससे भी सहज अर्थ है याद करना , जैसे हम किसी वस्तू , व्यक्ति , मकान को याद करते है , उसका चित्र सामने आ जाता है और उसी के सम्बन्ध में मन में अच्छा – बुरा चिंतन चलता है ! ठीक उसी तरह जब हम परम शक्ति परमात्मा को उसके ज्योतिबिंदु स्वरुप में याद कर सकते है ! इसीको राजयोग कहते है ! राजयोग से हम अपने कर्मेन्द्रियों के राजा बनते है अर्थात कर्मेन्द्रियों को अपने आर्डर प्रमाण चला सकते है l राजयोग हमें तन और मन दोनों को स्वस्थ रखने में मदद करता है !
आगे उन्होंने कहा ,राजयोग से आहार , विहार और व्यवहार , सरल बन जाता है ! स्वस्थ जीवन शैली के लिए नियमित व्यायाम , योग्य आहार के साथ साथ नियमित राजयोग का अभ्यास बेहद आवश्यक है ! अंत में सभीको कमेंट्री द्वारा राजयोग अनुभूति कराई !
पुलिस निरीक्षक, भ्राता द्वारकादास चिखलीकर ने कहा ब्रह्मा कुमारीज संस्थान धर्म निरपेक्षता में विश्वास रखती है , और शांति का पथ प्रदर्शित करती है , समाज के हर वर्ग के लोग इसमें सम्मिलित है , इसी बात से में प्रभावित हु , समाज हित में संस्था द्वारा चलाये जाने वाले कार्य सराहनीय है , उन्होंने आगे कहा हमारे फील्ड में भी ऐसे ही निष्ठां और , त्याग भावना की जरूररत है ! अंत में उन्होंने ब्रह्मा कुमारिस भाई बहनों का आभार व्यक्त किया तथा भावी कार्य के लिए शुभ कामनाएं दी !
इस अवसरपर अतिरीक्त पुलिस निरीक्षक प्रल्हाद गीते , PSI श्रीमती पवार इसके आलावा करीब ४० पुलिस कर्मीओने लाभ लिया !
ब्रह्मा कुमार महेश भाई ने विविध आसान प्राणयाम कराये और उसका महत्व बताया l
-
News7 years ago
“Vah Jindagi Vah” Evening Session at Degloor
-
Brahmakumaris degloor7 years ago
Opening Ceremony of De – Addiction campaign ( My Village Addition Free Village )
-
News7 years ago
Rajayoga Shivir On 18th Morning : BY Prof.E.V.Swaminathan
-
News7 years ago
4th INTERNATIONAL YOGA DAY CELEBRATIONS BY BRAHMA KUMARIS AT POLICE STATION DEGLOOR
-
News7 years ago
ब्रह्माकुमारीज देगलूर सेवाकेंद्र को महाराष्ट्र सरकार ने ‘ महात्मा गांधी व्यसनमुक्ति सेवा ‘ पुरस्कार से किया सम्मानित
-
News6 years ago
ब्रह्माकुमारीज द्वारा देगलूर तालुका में ग्राम स्तर पर व्यसन मुक्ति जन जागृति अभियान का शुभारंभ
-
Brahmakumaris degloor7 years ago
” श्रेष्ठ संकल्प से श्रेष्ठ भाग्य बनता है ” Prof.E.V.Swaminathan
-
Brahmakumaris degloor7 years ago
‘Clean India Campaign’ in the graveyard organized by Brahma Kumaris, Degloor